
विश्व आदिवासी दिवस भारत और भारत के गांव में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया गया। आदिवासियों के लिए विशेष त्योहार जो संयुक्त रूप से सर्वाधिक समाज इस विश्व आदिवासी दिवस को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस दिन आदिवासी गर्व से शान से जगह-जगह रैली सभाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि करते हैं और अपनी आदिवासीयत और संस्कृति को बचाने के लिए तैयार रहने का परिचय देते हैं आदिवासियों को प्रकृति पूजक, प्राकृतिक प्रेमी , प्राकृतिकवाद सरल स्वभाव, सहयोगात्मक भावना और कई विशेषताओं के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। आदिवासियों के जनसंख्या में निरंतर कमी आना और समस्याओं , उनकी स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की तभी से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।
मधुबन परा रायगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
1 मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीत पटेल पार्षद वार्ड क्रमांक 9 रायगढ़
2 विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण उरांव उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ रोढ़ी जन्य परंपरा
3 श्री सुदर्शन उरांव रिटायर्ड नगर निगम
4 श्री किरीत राम उरांव रिटायर्ड नगर निगम
5 श्री गुलाब पोर्ट की गरिमा में उपस्थिति में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा और बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर अगरबत्ती, दीप प्रज्वलित कर फूलमाला अर्पित किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमती स्नेह लता उरांव द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण उरांव जी का स्वागत श्रीमती संतोषी उरांव के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया सुदर्शन उरांव का और किरीत राम का स्वागत गुलाब पोर्ते के द्वारा फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया।

गुलाब गुलाब पोर्ते का स्वागत बेनी प्रसाद उरांव द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा 1200 दीप प्रज्वलन का शुरूआत किया गया।
आदिवासी दिवस को 1200 दिया जलाकर दिवाली उत्सव की तरह मनाया गया
पूरे मोहल्ले में अपने-अपने घर के सामने गली में मुखिया रोड में कुल 1200 दिया जलाकर विश्व आदिवासी दिवस को दीपावली की तरह धूमधाम से मनाया गया प्रसाद, खीर का भी वितरण किया गया पूरे मोहल्ले में त्यौहार का माहौल था सभी के चेहरा में उमंग, खुशियां से ओत प्रोत थे।
मोहल्ले के बच्चों द्वारा फटाखा फोड़ा गया मोहल्ले में बहुत ही स्नेह पूर्वक एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे। इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन मुख्य अतिथि रंजना पटेल द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की बधाइयां देते हुए खुशियों का इजहार किया गया और मोहल्ले में युवाओं को शिक्षित बनने और स्वयं के साथ परिवार को आगे बढ़ाने तथा अपने आने वाले पीढ़ी को सुधारने के लिए के लिए कहे। मोहल्ले में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हर संभव समाधान करने की बात कही वर्तमान में नगर निगम रायगढ़ में डेंगू की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिंता जाहिर की और मोहल्ले वासियों को डेंगू से बचने के उपाय और जागरूक नहाने का अपील किया।
आज के युवा पीढ़ी शिक्षा छोड़ नशे में नाश हो रहे हैं किरण उरांव
विशिष्ट अतिथि किरण उरांव जी के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और बधाइयां दी आजकल की पीढ़ी की दिशा और दशा देखकर चिंता जाहिर की शिक्षा को विशेष महत्व देते हुए जोर दिया और किसी को शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार का दिक्कत होती है तो मैं हर संभव खड़ी हूं यह कहकर लोगों का उत्साह बढ़ाया स्वयं सोने से पहले अगले दिन के लिए टाइम टेबल बनाकर सोती हैं हम सभी को इसी तरह करना चाहिए जो अंबानी अडानी और सफल व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए टाइम मैनेजमेंट को बताया। यह कहकर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
गुलाब प्रत्येक द्वारा सामाजिक चेतना और युवा पीढ़ी को विशेष रूप से आगाह किया हमें एकत्रित रहना है और शिक्षित बना है। आभार और समापन उद्बोधन विनय प्रसाद दुराव के द्वारा दिया गया इसके पश्चात पूरे मोहल्ले वासियों के द्वारा आपस में एक दूसरे के साथ खुशियों का इजहार करते हुए अंतिम में पारंपरिक नृत्य किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।