पति की हत्या कर छह फीट गहरे गड्ढे में गाड़ा था शव, ऊपर से डाला नमक, और फिर…

इंदौर: पति का क़त्ल कर उसके शव के टुकड़े करने वाली महिला को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। महिला ने क़त्ल के पश्चात् पति के शव के टुकड़े करवा दिए थे। धड़ को घर के बाथरूम में गाड़ दिया था। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर JCB से खुदाई करवाकर धड़ को निकलवाया। अपराधी मां व उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो अपराधी फरार है।

गौरतलब है कि बाणगंगा पुलिस ने चालक कृष्णेंद्र उर्फ बबलू के क़त्ल का खुलासा हुआ था। वह दस दिनों से गुमशुदा था। उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सोनू ने लापता होने कि शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पत्नी सोनू ने ही दो व्यक्तियों की सहायता से पति का क़त्ल करवाया तथा उसके हाथ-पैर कटवाकर बाहर फिंकवा दिए। पति के शव को घर के बाथरूम में गाड़ दिया था। तत्पश्चात, उसी घर में आराम से रहने लगी। क़त्ल का कारण यह था कि पति बबलू नशे में पत्नी से मारपीट करता था। निर्वस्त्र करके उसे पीटता था तथा चरित्र पर शंका करता था। इस वजह से परेशान होकर पत्नी ने क़त्ल का षड्यंत्र रचा।

वही इसका राज तब खुला जब बेटे ने नशे में मित्रों को इस बारे में बताया। उसने बोला कि मम्मी ने पापा का क़त्ल कर बाथरूम में गाड़ दिया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। TI राजेन्द्र सोनी ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाली 50 वर्षीय सोनू ने अपने पति बबलू का क़त्ल कर दिया। पूछताछ में पता चला कि पति उससे आए दिन मारपीट करता था। वही 6 फरवरी को सुनीता ने पड़ोसियों से बताया कि वह कुमेड़ी कांकड़ जा रही है। उसने प्लास्टिक के ड्रम में बबलू का धड़ भरा तथा ऊपर बर्तन जमा दिए। सेप्टिक टैंक सुधरवाने के बहाने मजदूर बुलाए तथा 6 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया। सुनीता ने बोरे में धड़ रख गड्ढे में डाला तथा नमक डाल दिया। तत्पश्चात, गड्डे में मिट्टी भर दी। वही घटना का राज खुलते ही हर कोई दंग रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button