मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल ने कहा दीपक बड़ा मीठा हे तोर आवाज

रायगढ़ मतदाता जागृति मंच के अध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल 1 दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुँचे,वही उनसे शहर के लोकगायक दीपक आचार्य ने मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
श्री बघेल जी ने दीपक से चर्चा करते हुए रायगढ़ शहर से सम्बंधित जानकारी लेते हुए तपस्वी सत्यनारायण बाबा जी के बारे में पूछा तो दीपक ने बाबाजी से जुड़े प्रमुख बातों को बताते हुए बाबाजी पर गाये हुए गीत जो दीपक के ही आवाज में है जानकर उनके गायन कला के बारे मे पूछते हुए कहा कि कौन कौन से गीत गाते है,जिसमे दीपक ने बताया कि हिंदी छत्तीसगढ़ी ओड़िया,भजन,लोकगीत,शासन के योजना गीत।ये सुनते ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोकगीत सुनाने के लिये कहा,जिसपर दीपक ने परेवा बोले रे लोकगीत गाया,बघेल जी बेहद प्रभावित होकर दीपक की पीठ थपथपाते हुए शाबास कहकर कहने लगे बड़ा मीठा हे दीपक तोर आवाज “पहली जमाना में परेवा मन चिठ्ठी लाना लेजाना करत रहिन” अब परेवा मन लुप्त होगीन न जेकर संरक्षण बर जम्मो चिरई पक्षी मन के संरक्षण खातिर छतीसगढ़ शासन भी निर्देश दे हावय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button