
सक्ती। भाजपा को छोड़कर कांग्रेस जाने वालों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसमें कुछ संगठन के कार्यकलापों से नाराज हैं तो कुछ लोग डॉ महंत से प्रभावित है।
भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वालों में वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद घनश्याम जायसवाल का नाम भी आ गया है, वहीं भाजपा के पूर्व युवामोर्चा मंडल महामंत्री लव सोनी भी अब कांग्रेस के साथ आ रहें हैं। वर्तमान में लव सोनी की मम्मी सकून सोनी वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय पार्षद हैं और घनश्याम जायसवाल लगातार 6 बार से पार्षद बनते आ रहें हैं। यहां बता दें कि लव सोनी भाजपा में 10 सालों से जुड़े रहे और जब पार्टी में टिकट की बात आई तो उनकी मम्मी को भाजपा ने पार्षद का टिकट नहीं दिया जिससे छुब्ध होकर अंतिम समय मे लव सोनी की मां सकून सोनी ने निर्दलीय फार्म भरा और जीतकर भी आई। 27 मार्च को लव सोनी और उनकी मम्मी पार्षद सकून सोनी अपने पूरे समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम रहीं हैं वहीं घनश्याम जायसवाल जो खुद तथा उनकी पत्नी लगातार 6 बार से वार्ड क्रमांक 8 का प्रतिनिधित्व करते आ रहें हैं और पार्षद बन रहें भी कांग्रेस के कार्यो और डॉ महंत से काफी प्रभावित होकर 27 मार्च को ही कांग्रेस का दामन थाम रहें हैं। इनके कांग्रेस प्रवेश से जहां कांग्रेस और भी मजबूत होगी वहीं भाजपा को बड़ा आघात भी लगेगा। एक तरह से देखा जाए तो भाजपा के लगभग युवा चेहरे और वरिष्ठ नेता लगातार पार्टी को अलविदा कह रहें हैं। वहीं सामाजिक दृष्टि से भी इन नेताओं की पकड़ काफी तगड़ी मानी जाती है। जिस तरह से भाजपा के लोग कांग्रेस में जा रहें है इससे कहीं ना कहीं भाजपा को आने वाले चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा साथ ही कांग्रेस को जिले के साथ साथ सामाजिक दृष्टिकोण से प्रदेश में भी काफी लाभ मिलने की बात कही जा रही है।