
समाधान महाविद्यालय में आयोजित निःशुल्क समर कैम्प का समापन
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*समाधान महाविद्यालय में आयोजित निःशुल्क समर कैम्प का समापन*
*जिले के 200 से अधिक छात्र हुए लाभान्वित*
*प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और उत्साह से प्रस्तुत किया अपनी उपलब्धियों का मूल्यांकन*
*बेमेतरा= जिले में स्थित समाधान महाविद्यालय में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्याथिर्यों के लिये 1 माह का निःशुल्क (1 जून से 30 जून तक) समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर गाइडेंस, मेमोरी माइंड पावर, पसर्नालिटी डेवलपमेंट, स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर बेसिक का प्रशिक्षण दिया गया। इस समर कैंप के दौरान विद्याथिर्यों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण दूरदराज के 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुये। विद्याथिर्यों को महाविद्यालय आने में सुविधा हो इसलिये सवर्तोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा निःशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। प्रतिदिन कक्षाएं सुबह 8 बजे से 12 तक 4 घंटे तक संचालित किया गया। इस कैंप के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियाऩ़ के माध्यम से विद्याथिर्यों के द्वारा आस पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी तरह एक दिवस वृक्षारोपण एवं संरक्षण का कायर्क्रम भी रखा गया जिसमें सभी विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने कैम्पस में पौधारोपण किया। कैरियर गाइडेंस में छात्राओं को 12 वी के बाद क्या-क्या कोर्स करना चाहिए? वे किस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है? इन सभी के बारे में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा जानकारी दिया गया। इस प्रकार पसर्नालिटी डेवलपमेंट की कक्षा में अपने व्यक्तित्व को कैसे निखारा जाय, के बारे में बताया गया, स्पोकन इंग्लिश में बेसिक इंग्लिश के बारे में बताया गया बेसिक कम्प्यूटर में भी कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारियां दिया गया। *माइंड पावर और मेमोरी डेवलपमेंट की कक्षाएं भी आयोजित हुई। समर कैंप के समापन सत्र में सम्मिलित होने वाले विद्याथिर्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कायर्क्रम में मुख्य अतिथि के रूप योगेश तिवारी , किसान नेता एवं समाजसेवी बेमेतरा एवं एम डी पटेल पूर्व प्राध्यापक, गवर्नमेंट कॉलेज, बेमेतरा सम्मिलित हुये। कायर्क्रम का संचालन स्वीटी मलिक के द्वारा किया गया। महाविद्यालय डायरेक्टर अवधेश पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किये एवं समर कैंप के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। इस समर में प्राचार्य यादव प्रशासनिक अधिकारी उमेश राजपूत, लक्ष्मीनारायण साहू प्रज्ञा पटेल सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।