
फटी रह गई हॉस्टल अधीक्षक की आंखें, जब प्रयास हॉस्टल में इस हाल में मिली 12वीं की छात्रा
अंबिकापुर: प्रयास हॉस्टल में 12 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। 15 फरवरी की शाम को ही प्रतिभा रानी पैकरा नाम की ये छात्रा हॉस्टल पहुंची थी और 16 फरवरी की रात को खुदकुशी कर ली। शाम के समय जब अटेंडेंस लिया गया, तो प्रतिभा रानी मौजूद नहीं थी।
जब अन्य छात्र और हॉस्टल अधीक्षक कमरे में पहुंचे तब छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची और लाश कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि शायद ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने की वजह से डिप्रेशन में छात्रा ने ये कदम उठाया है।