
Accident News : 6 फीट नीचे जा गिरा दो पहिया हादसे में युवक की गई जान…
Accident News : अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शहडोल-अमरकंटक मार्ग की है। जहां ग्राम पंचायत जमुडी में अनूपपुर से राजेंद्र ग्राम जा रहे दो पहिया वाहन सवार मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से 6 फीट नीचे जा गिरे। दर्दनाक हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को गंभीर चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत अचंलपुर गांव के निवासी इन्द्रसिंह का 18 वर्षीय पुत्र अरेंद्र सिंह अपने साथी 21 वर्षीय लखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह के साथ रविवार की शाम घर से निकलकर अनूपपुर आया था। जहां देर रात अनूपपुर से लखन सिंह के साथ वापस जा रहा था। तभी जमुडी के छीरापटपर और सजहा के बीच तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से 6 फीट नीचे उतरकर एक पत्थर से टकरा गई। हादसे में 18 वर्षीय अरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे लखन सिंह घायल हो गया।
Also Read: CG News : नहाते वक्त नाबालिक ने पड़ोसन का बनाया वीडियो.. आरोपी गिरफ्तार
Accident News : इधर घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।