फर्रुखाबाद का मामला योगीसरकार में फर्जी खनन विभाग अधिकारी बनकर कर रहे वसूली

आप की आवाज उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग

एमबीबीएस डॉ. एमओ पद पर तैनात हरदोई जिला में डॉ.अभय सिंह पुत्र अश्वनी सिंह ने एक आईएएस रैंक के अधिकारी के रूप में खनन विभाग अधिकारी बताकर करता रहा वसूली वही साथ मे मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट विवेक राजपूत को साथी बना लिया था और इन लोगो ने एक बड़ा गिरोह बना लिया जिसमे दो ही लोग पकड़ में आ सके दोनों लोगो से पूछताछ में और लोगो का नाम आ सकता है जो इन लोगो के साथ कानून का ठेंगा दिखा कर कार्य कर रहे थे यह आये दिन वसूली किया करते थे,इनके गिरोह का , जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो यह दोनों पकड़ में आये,सूत्रों से मिली जानकारी जिसमें अभय सिंह के पिता ने अपने बेटा को को बचाने के लिए थाने पहुंच गए

लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाब में अपना काम करती रही आरोपी के पिता की पूरी मेहनत अपने बेटा को छुड़ाने में असमर्थ रहे,वह लेकिन समझ से परे है कि इतने दिनों से गिरोह बनाकर अबैध वसूली करते रहे लेकिन जिमेदार अधिकारी को इसकी भनक नही लगी ऐसे लोग स्वस्थ विभाग को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ते है,अपने पद का फ़ायदा उठाते रहते है ऐसे लोगो पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button