संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में तैयारियों का लिया जायजा

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
**संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में तैयारियों का लिया गया जायजा **
बेमेतरा=आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को  महादेव कावरे  संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा नवगठित जिला मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी पंहुच कर आगामी प्रस्तावित तिथि 02 सितम्बर को आयोजित  उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
श्री कावरे द्वारा सर्वप्रथम कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया गया यहां उन्होंने बैठक कक्ष, वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, अधीक्षक कक्ष एवं अन्य शाखाओं हेतु की जा रही बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने हेलीपैड हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया साथ ही आम सभा हेतु निर्धारित स्थल में की जा रही तैयारियों के संबंध में स्टेडियम पहुंच कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
* श्री कावरे ने  मुख्यमंत्री  के रोड शो हेतु निर्धारित रास्तो का अधिकारीयों के साथ मुआयना भी किया।
निरीक्षण के दौरान जिले के ओ. एस. डी.  एस जयवर्धन, अनुविभागीय अधिकारी मोहला  ललितादित्य नीलम, डिप्टी कलेक्टर  हेमंत भूआर्य एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग देवेंद्र कुमार नेताम एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button