कलशयात्रा के साथ श्रीमत भगवाथ कथा शुरू 7 दिन तक चलेगी भागवत कथा।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.3.22
कलशयात्रा के साथ श्रीमत भगवाथ कथा शुरू 7 दिन तक चलेगी भागवत कथा।
पखांजुर-@
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पिव्ही 14 श्याम नगर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया इस दौरान गांव के मंदिर प्रांगण से सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया बैंडबाजो के बाजे पर बज रहे धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया गावँ के ग्रामीणों में भागवत कथा को लेकर काफी उत्साहित देखने को मिला । सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन साध्वी दीपाकिशोरी ने विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किये। तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा पिव्ही 14 मंदिर से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे गावँ का परिक्रमा लगाते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। साध्वी दीपाकिशोरी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही लोगो को बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता है।

कलश यात्र में शामिल महिला लिपिका मल्लिक ममता बिस्वास कल्पना मल्लिक सोभा बड़ाई रिंकी विस्वास रिंकी सरकार शिल्पा सरकार स्वेता वाला चम्पा हालदार रिम्पी मंडल विजया विस्वास निशा चौधरी दीपा मंडल ने कहा श्रीमद भागवत कथा स्मरण मात्र से ही पूण्य लाभ की प्राप्ति होती है हमे खुशी है कि हमारे गावँ में प्रतिवर्ष भागवत कथा का आयोजन किया जाता है
इस दौरान अजित बिस्वास स्वरूप मंडल अमन मंडल वीरू सरकार बिलास देवनाथ रथिन सरकार बिमल बड़ाई सुकुमार मजूमदार दीपक मजूमदार परेश माझी अभिजीत विस्वास बिस्वजीत बिस्वास शामिल रहे।
