
आज 21 अक्टूबर को नगर कोतवाल मनीष नागर को गांजा तस्करी की मुखबीर से सूचना मिलते ही अपने दलबल के साथ ढिमरापुर चौक पहुंचकर, संदेही पिकअप को रोककर पूछताछ किया गया । पिकअप को चेक करने पर, उसमे लगभग 2 क्विंटल गांजा मिला। मौके से सभी आरोपी को गांजा, पिकअप सहित कोतवाली थाना लाया गया है, जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है।

फिलहाल अभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम पूरन वैष्णव तथा राकेश गुप्ता बताया गया ।