
सब्जियोें की दाम पहुंचे आसमान पर, गृहणियो का बिगड़ रहा बजट
बलौदाबाजर,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
एक पखवाड़े पूर्व तक जो टमाटर 20 रूपये किलो तथा प्याज 30 रूपये किलो के दाम बिक रहे थे। अब दो दिन से इनके दामों में तेजी से उछाल आ रहा है। टमाटर की कीमतों दो गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। वही प्याज की कीमत 40 और 50 रूपए हो गई है। इन दोनो सब्जी के दाम बढ़ने का असर रसोई के बजट पर भी पड़ने लगा है। वही कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे ही जारी रही तो टमाटर व प्याज सब्जियों की टोकरियों से गायब ही होते दिखाई देंगे। यहंा तक की सब्जी व्यापारी कम मात्रा में लेकर आ रहे है। सब्जी की कम आवक होने से कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। ग्रहिणियों ने कहा कि हर वस्तु के साथ सब्जी के दाम भी बढ़ गए है। जिसका सीधा असर आमजन की रसोई पर पड़ने लगा है। टमाटर की कीमत 50 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वही, गोभी 80 रूपये, परवल 60 रूपये, भिण्डी 40 रूपये, बंधी गोभी 30 रूपये, बैगन 40 रूपये, करेला 60 रूपये, धनिया 200 रूपये किलो तक पहुंच गई है। सब्जी के बढ़ती कीमतो ने आम आमदी का बजट को बिगाड़ दिया है। 100 रूपए की सब्जी खरीदने पर दो-तीन ही सब्जी मिल पा रही है जबकि कुछ माह पहले 100 रूपये की सब्जी से आधा थैला हो जाता था। सब्जी व्यापारी गनपत साहू ने कहा कि बाहर से आने वाली सब्जी के दाम डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण भी बढ़ रहे है। बाहर से आने वाली सब्जी के वाहनों से भाड़ा बढ़ गया है। इस कारण सभी तरह की सब्जी के दाम बढ़ रहे है। नई फसल आने तक दामों में उछाल रहने की संभावना है। साहू ने कहा कि अक्टूबर में हुई बारिश की वजह से टमाटर और प्याज की फसल प्रभावित हुई है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन की जेब पर डाका पड़ रहा है।