
बड़ी खबर- सुसाइड करने के लिए जिला सत्र न्यायालय की छत पर चढ़ी महिला, जाने फिर क्या हुआ…
कोरबा के जिला सत्र न्यायालय के छत पर एक महिला अचानक जान देने के लिए छत पर चली गई. वारदात ऐसी की न्यायालय के वकीलों के साथ-साथ पुलिस की भी सांसे अटक गई. दरअसल हुआ यूं कि एक महिला अपने परिवारिक परेशानी से तंग आकर न्यायालय की बिल्डिंग के टॉप पर चढ़कर कूदने की तैयारी कर ली.
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप एवम् मुख्यालय डीएसपी शेर बहादुर सिंह, अधिवक्ता अनुराग मोहित नाथ को जानकारी मिली कि एक माहिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई है और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला लाल रंग का सूट पहने छत पर चढ़ी हुई थी और नीचे खड़े लोग उसे उतर जाने के लिए आवाज लगा रहे थे.
तभी जिला सत्र न्यायालय की छत पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने चुपके से छत पर चढ़ा, इधर मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय शेर बहादुर सिंह और अधिवक्ता अनुराग बातचीत के जरिए महिला से बात कर उसे समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे. DSP महिला को लगातार परेशानी पूछ रहे थे और हाथ में पेपर और पेन लेकर महिला को बातों में उलझा कर पूछ रहे थे कि क्या परेशानी है किसके कारण आप आत्महत्या कर रही हो बताओ हम लिख रहे हैं उसको सजा दिलवा एंगे.
इसी दौरान फिल्मी हीरो की तरह बिल्डिंग पर पहुंचे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप ने मौके पर महिला को बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने से ठीक पहले कपड़े को खींचकर महिला की जान को बचा लिया.
जिसके बाद पुलिस की टीम महिला को रामपुर चौकी ले गई. जहां पूछताछ में पता चला कि महिला पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर के समीप की रहने वाली है. महिला का कहना था की परिवारिक परेशानी से तंग आ गई थी इसलिए उसने खुदकुशी करने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया ली थी।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप और मुख्यालय डीएसपी शेर बहादुर सिंह एस एफ जवान और अनुराग मोहित नाथ को महिला की जान बचाने के लिए जिले के लोगों में काफी चर्चा रहा और जिले वासियों ने प्रशंसा की है।