
बड़े कांग्रेस नेताओं को AICC ने भेजा नोटिस : PCC प्रभारी महामंत्री समेत दो बड़े कांग्रेस नेताओं को AICC ने भेजा नोटिस, सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोपल….. हफ्ते भर में मांगा जवाब…
रायपुर। Chhattisgarh PCC प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला को नोटिस भेजा गया है, AICC सचिव तारिक अनवर ने चावला को नोटिस भेजा है। बता दें कि तारिक अनवर AICC अनुशासन समिति के सचिव हैं। अमरजीत चावला पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है।कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप उन पर लगा है।
AICC अनुशासन समिति के सचिव द्वारा नोटिस भेजकर अमरजीत चावला से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम को भी AICC सचिव तारिक अनवर ने नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है।