बच्चों को भी नहीं बख्श रहा कोरोना, 0-10 साल तक के 128 बच्चे कोरोना संक्रमित, 10-20 के आंकड़े भयावह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है. ये कोरोना अब बच्चों को भी नहीं बख्श रहा है. रायपुर में आज 3 हजार 287 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें 0-10 साल के एक 128 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रायपुर में बच्चों के कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना पर लगाम लगाने में लगा है, लेकिन कुछ तो लोगों की लापरवाही और कोताही संक्रमण की ओर खींचता जा रहा है.

11 से 20 साल तक के 276 कोरोना मरीज

रायपुर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 11 से 20 साल तक के 276 कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कम उम्र के लोगों का इतना ज्यादा संक्रमण से स्वास्थ्य अमला भी सकते में है. ये कोरोना का नया स्ट्रेन सबको आश्चर्यचकित कर रहा है.

राजधानी में करीब 3287 मरीज मिले

इसके अलावा 20 से 30 साल तक के 744 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें से 30-40 उम्र के 756 कोरोना मरीज पाए गए हैं. 40-50 उम्र के 598 कोरोना  मरीज मिले हैं. इसके अलावा 50-60 के बीच के 418 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 60 साल के 367 मरीज मिले हैं. इन सबको मिलाकर आज राजधानी में करीब 3287 मरीज मिले हैं.

11 अप्रैल को 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले

बता दें कि रायपुर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस से रविवार को राजधानी में 37 लोगों की मौत हुई थी. राजधानी में अकेले 2833 कोरोना मरीज सामने आए थे. वहीं पूरे प्रदेश में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई थी. जबकि 82 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

प्रदेश में कोरोना के भयावह आंकड़े

छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर ये है कि 5 हजार 707 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 48 हजार 121 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 4 हजार 899 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 है. जबकि आज 40 हजार 178 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button