
पति ने घटना को छिपाने के लिए 112 पर कॉल करके पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को शक होने पर जांच कर आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से बलकटी, स्कूटी और मृतका रिया का फोन बरामद किया है।
सीओ प्रथम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ विहार के रहने वाले आकाश त्यागी का विवाह दस माह पहले रिया जैन से हुआ था। दोनों एक दूसरे को 2015 से जानते थे। पढ़ाई के दौरान से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दस माह पहले ही हुई थी शादी
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ऊषा ने बताया कि रिया को अक्सर पेट में दर्द होने की शिकायत रहती थी। ऐसे में सास व ससुर रिया का अल्ट्रासाउंड कराने का बहाना बनाकर उसे ले गए। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे आकाश से संजयनगर स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाने के लिए ऑटो बुक कराया।
इस बात की सास व ससुर को जानकारी थी कि अल्ट्रासाउंड केंद्र दो बजे बंद हो जाता है। दो बजे के बाद सास रिया को ऑटो में लेकर गई और ससुर पीछे से स्कूटी पर गया। वहां अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद मिला। केंद्र के बाहर पहुंचे ससुर ने दोनों को घुमाने के लिए स्कूटी पर बैठा लिया।