जिलास्तरीय सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार 2023 की हुई समीक्षा बैठक

कुल आय ब्यय और बचत के साथ प्रस्तुत की गई ब्रतोपनयन समिति द्वारा ब्यौरा- अरुण पंडा

जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एव कल्याण समिति द्वारा 29 व 30 मार्च 2023 को घरघोड़ा में हुये सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार की समीक्षा कर आय ब्यय का ब्योरा सभापति श्यामसुंदर पंडा संरक्षक दयानंद पंडा जिलाअध्यक्ष अरूण पंडा,चित्रसेन शर्मा,हरिहर प्रसाद होता,नीलांचल पंडा,मोहित रथ, देवेंद्र पंडा,अशोक पंडा एवं वरिष्ठ विप्रजनों की उपस्थिति में ब्रतोपनयन समिति 2023 द्वारा प्रस्तुत कर जिला कार्यकारिणी को सौंपी गई।

प्रस्तुत ब्योरा में कुल खर्च और कुल बचत की कापी विप्रजनों के वाट्सएप समूह में प्रेषित की गई।
बैठक का सुचारू संचालन अक्षय होता द्वारा किया गया। श्री जगन्नाथ स्वामी के जयघोष से बैठक का शुभारंभ किया गया,सभापति एवं पदाधिकारीयो को मंचासीन करने पश्चात ब्रतोपनयन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पंडा एवं कोषाध्यक्ष युगल किशोर पंडा ने आय ब्यय का ब्यौरा दिया,जिसमे कुल आय 8 लाख 839 रुपये तथा खर्च 6 लाख 72 हजार 215 रुपये एवं बचत 1 लाख 75 हजार 826 रु प्रस्तुत कर संमस्त दस्तावेज समेत बचत राशि को जिलाकार्यकारिणी को सौंपा गया।

जिन विप्रजनों को दायित्व दिया गया था वे समस्त अपने अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया, निष्ठा एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करने वाले समस्त पद्धककरियो एव कार्यकर्ताओं द्वारा निभाये गये कार्यभार पर हर्ष जाहिर की गई।समाज को संगठित करने सदस्यता ग्रहण और समाज के विद्यार्थियों हेतु मोटिवेशनल गतिविधियों पर भी चर्चा की गई,अन्य विषयों पर चर्चा किया गया,समाज के विप्रजनों में दयानन्द पंडा, राधेश्याम मिश्रा,हरिहर होता,राजेन्द्र शर्मा,दिनेश शर्मा,अशोक पंडा,भारत पंडा,संजय पंडा,दीपक शर्मा,युगल किशोर पंडा,नीलांचल पंडा,श्यामसुंदर पंडा ने उपनयन संस्कार आयोजन पर अपने उद्बोधन दिये और वर्ष 2023 के ब्रतोपनयन आयोजन को सफल और गरिमामयी बताया।
जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने बताया कि रामनवमी पर्व पर 14 बटुकों का ब्रतोपनयन संस्कार संमस्त विप्रजनों के सहयोग से गरिमामयी ढंग से सम्पन्न किया गया,महिला पुरूष युवा टीम के द्वारा निष्ठापूर्ण किया गया कार्य प्रशंसनीय रहा,आय ब्यय का ब्यौरा पूर्ण पारदर्शिता के साथ बैठक में प्रस्तुत किया गया मैं जिलाध्यक्ष होने के नाते सभी के प्रति आभार ब्यक्त करता हूँ और साधुवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button