
जशपुर/पत्थलगांव – यहां पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से आठ बार निर्वाचित हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राम पुकार सिंह का मुकाबला रायगढ़ के तेज तर्रार व वर्तमान महिला सांसद श्रीमती गोमती साय से था जिन्होंने अपनी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ पूरी लगन व मेहनत के साथ रात दिन एक कर आखिरकार वरिष्ठ विधायक को कांटे की टक्कर के बीच 255 वोटो से पराजित कर दिया । ज्ञात हो कि पत्थलगांव क्षेत्र के लिए गोमती साय हर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व हर मतदाता के लिए कोई नया नाम नहीं है बल्कि हर नागरिक के लिए जाना पहचाना नाम है हर नागरिक हर व्यक्ति हर मतदाता इनके सरल स्वभाव तेज तर्रार व जुझारू व उनकी सक्रियता से हर व्यक्ति भली-भांति परिचित हैं लोग जानते हैं कि गोमती साय हर व्यक्ति के दुख दर्द में खड़ी होने वाली एक सशक्त महिला है यही कारण है कि उनकी जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी मेहनत कर एक वरिष्ठ विधायक को पराजित कर दिया इस वरिष्ठ विधायक को यूं पराजित करना शायद कोई अन्य प्रत्याशी के बूते की बात नहीं थी एक कारण मोदी की पूरे देश में लहर मोदी की गारंटी वाला जादू भी इनकी जीत में सहायक सिद्ध हुआ है क्षेत्र के नागरिकों ने प्रमुख तौर पर शहरी क्षेत्र के तीनों मुख्य सड़कों का नवीनीकरण एवं पत्थलगांव को शीघ्र जिला घोषित कराए जाने की अपेक्षा इन महोदया से की है




