
पखांजुर से बिप्लब कुंडू–1.4.22
मदले बाजार में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला—
पखांजुर।
बड़गांव थाना अंतर्गत ग्राम मदले में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर देर शाम करीबन पांच बजे एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हो गया। इस घटना के बाद भरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। घायल युवक का नाम राकेश पोटाई बताया जा रहा है। युवक के स्वजन नक्सल पीड़ित है। और बडगांव थाना परिसर के पीछे काफी लंबे समय से रह रहे हैं। परंतु घायल युवक मदले में ही रहता था। चूंकी नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते उक्त घटना को नक्सली वारदात से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योंकि, इसी गांव में ही 31 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत मंडागांव के पूर्व सरपंच घस्सू राम उसेंडी की भी नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि गुरुवार को मदले में हुए चाकूबाजी के घटना को पुलिस नक्सली वारदात से इनकार कर रही है।
पुलिस का दावा है कि यह घटना नक्सली वारदात नही बल्कि आपसी झगड़े के उपरांत चाकूबाजी बताया है। हालांकि घटना की जानकारी होते ही बड़गांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को संजीवनी एक्सप्रेस के जरिए घायल युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। और बडगांव पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है। हालांकि घटना स्थल पर किसी भी तरह का पर्चा या बैनर बरामद नहीं हुआ है।
इस मामले में अमित पदमशाली, थाना प्रभारी बड़गांव ने कहा कि मदले बाजार में युवक पर चाकू से हमला की जानकारी के बाद मौके पर टीम के साथ गए। युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। भले ही घायल युवक नक्सल पीड़ित परिवार से रिश्ता है, परंतु यह घटना आपसी विवाद का होना लग रहा है। बहरहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।