
रायगढ़। मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार उड़ीसा ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन तीन मार्च को और चार मार्च को बेलपहाड़ में होने की सभावना जताई जा रही है कल ब्रजराजनगर सिटीजन ग्रुप कमेटी की बैठक कर निर्णय लिए है कि रेल रोको आंदोलन किया जाए
आपको बता दें कि आंदोलन ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव को लेकर किया जा रहा है वही ब्रजराजनगर की एक निवासी ने आपकी आपकी आवाज को फोन पर बताया कि करोना काल से पहले कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव थालेकिन करोना कॉल होने के बाद ब्रजराजनगर बेलपहाड़ से लगभग सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव बंद कर दिया गया अब करोना कॉल खत्म हो जाने के बाद भी और जब सब कुछ सामान्य हो गया फिर भी रेलवे प्रशासन के द्रारा ब्रजराजनगर और बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव नही किया गया जबकि हम लोग कई बार कई बार पत्र देने के बाद भी रेलवे प्रशासन को कान में आवाज नहीं पड़ रहा है इसलिए हम लोग तंग हार कर रेल रोको आंदोलन की योजना बना रहे हैं और यह आंदोलन तीन मार्च को ब्रजराजनगर और चार मार्च को बेलपहाड़ में किया जा सकता है हम लोग की जो मांगे हैं उसमें से गोंडवाना एक्सप्रेस ,उत्कल एक्सप्रेस ,हावड़ा मुंबई मेल, अहमदाबाद एक्सप्रेस,और पूरी जोधपुर एक्सप्रेस वीकली कुल 5 ट्रेन का ठहराव जल्द से जल्द करें नहीं तो हम लोग 3 मार्च को ब्रजराजनगर और चार मार्च को बेलपहाड़ में रेल रोको आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे














