बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा सुश्री अमिता श्रीवास का स्वागत

चांपा। अफ्रीका महाद्वीप के पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने वाली चांपा की वीरांगना बेटी अमिता श्रीवास आज चांपा वापस लौटी ।
वापस आने की खबर पाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजक संगीता पाण्डेय तथा कविता थवाईत ने सुश्री अमिता श्रीवास के निवास पहुंच कर उसकी सफलता के लिए बधाई दी और शाल भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार भी विशेष रुप से उपस्थित थे।