
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रथम आगमन पर लंबित भत्ते की मांग को लेकर 1 जुलाई 2021 को प्रदेश के मुखिया के नाम सौंपे गए स्मरण पत्र का ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू को भी ज्ञापन सौपा और लंबित भुगतान को शीघ्र दिलाने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष पी के हिरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शासकीय सेवकों को 1 जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता का भुगतान न किए जाने से लोक सेवक महंगाई भत्ता के चार किस्तों से वंचित हैं। इसके फलस्वरूप प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिमाह के मूल्य सूचकांक के आधार पर 5000 की आर्थिक क्षति हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से 17% प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। और राज्य सरकार के कर्मचारी उसी महंगाई उसी बाजार में 12% महंगाई भत्ता प्राप्त कर बेतहाशा महंगाई से जूझ रहे हैं। प्रतिदिन डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद्य सामग्री सब्जियां विशेषकर तेल पदार्थों के दुगुने बढ़ती कीमतों के कारण समस्त जीवन उपयोगी वस्तुओं के मूल्य में उत्तरोतर का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जिला संयोजक आर के बंजारे जिला उपाध्यक्ष बीपी साहू संगठन सचिव केदारनाथ वर्मा संयोजक जल संसाधन विभाग मंगल सिंह ध्रुव, राजेश नेताम, गीता साहू, कमलेश साहू, एलडी साहू सहित तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।