
बड़गांव थाना प्रभारी अमित पद्मशाली ने दिया मानवता का परिचय, आरक्षक की पत्नी को रक्त दान कर बचाया जान….
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-15.3.22
पखांजूर–
जिले के बड़गांव थाना प्रभारी अमित पद्मशाली ने अपने आरक्षक के पत्नी को रक्त दान कर जान बचाया,मिली जानकारी के अनुसार थाना बड़गाँव में पदस्थ सहायक आरक्षक हीरू पुडओ की पत्नी रजनी डिलवरी हेतु गौतम हॉस्पिटल भानुप्रतापपुर में भर्ती थी,जो दिनाक 14.03.2022 को डिलवरी होने से स्थिति नाजुक हो गई थी जिन्हें ब्लड की अति आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बड़गांव थाना प्रभारी अमित पद्मशाली एवम आरक्षक वीरेन्द्र जुर्री भानुप्रतापपुर स्थित गौतम हॉस्पिटल पहुचकर ब्लड डोनेट किया,ब्लड डोनेट के बाद श्रीमती रजनी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है,बड़गांव थाना प्रभारी ने ब्लड डोनेट कर मानवता का परिचय दिया है इस तरह सभी लोग अपनी जिम्मेदारी संभालने लगे तो ये जहान कुछ स्वर्ग से कम नहीं होगा,बड़गांव थाना प्रभारी अमित पद्मशील को रक्त दान कर किसी को जीवन दान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।