
भाजपा के जिला मंत्री व पार्षद मोनिका साहा ने बच्चो को पिलाई पोलियो की दवा।
बिप्लब कुण्डू–27.2.22 पखांजूर–
राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को आज भाजपा जिला मंत्री व पार्षद मोनिका साहा ने आंगनबाड़ी केंद्र मंदिर पारा नगर पंचायत पखांजूर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई।रविवार दिनांक 27 फरवरी को बच्चो को पोलियो के दावा पिलाकर नगर पंचायत पखांजूर में किया सुरुवात।पल्स पोलियो अभियान के पहले रविवार को पोलियो बूथ में बच्चो को पोलियो की दवा पिलाया गया इस दौरान पार्षद नारायण साहा ने वार्ड वासियो को संबोधित करते हुए कहा कि दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है अपने बच्चो को सुरक्षा में कोई चूक न होने दे।पोलियो के खुराक हर बार अपने बच्चो को दिलाये।पोलियो पर देश के जीत बनाये रखने में अपनी अहम योगदान दे।जिसके बाद मोनिका साहा ने कहा कि छुटे हुए बच्चो को एक मार्च तक घर घर जाकर दावा पिलाई जायगी।शून्य से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो पिलाय एक स्वास्थ भारत निर्माण में अपना सहभागिता निभाए ।