हिंदू क्रांति सेना सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान पशुओं के लिए कर रहे हैं रोज चारे की व्यवस्था …

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ | हिंदू क्रांति सेना के सदस्यों ने लॉक डाउन में सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान पशुओं के लिए

पैरा कुटी,चोकर, कटी हरी सब्जियां, कोढ़ा, गुड़, पानी की व्यवस्था की है. इन्होंने आमजन से आर्थिक सहयोग मांग कर आम आदमी को गौ सेवा के लिए जोड़ा. इस कार्य में हिंदू क्रांति सेना के सदस्यों ने बीड़ा उठाया और प्रतिदिन बारी-बारी कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी से चारे की व्यवस्था कर. गौ माता के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाते हैं. यह ही नहीं समिति के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते हैं।

गौ माता की सेवा में भागीदारी लेने व सेवकों को सुझाव देने हेतु संपर्क करें.
6262416464
7999730658 (अमर मेहरा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button