
आगामी 05 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर) द्वारा लिये जाएंगे,
जशपुर जिले के लिखित परीक्षा हेतु पात्र/योग्य अभ्यर्थियों की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में चस्पा की गई है, इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अंबिकापुर में होगी,
ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 के शाम 05 बजे तक है,
14 सितंबर 2025 को लिखित परीक्षा सभी 05 संभाग मुख्यालय में आयोजित होगी।
जशपुर नगर 6 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग (PHQC25) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दिनाँक 14.09.2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।* परीक्षा केंद्र राज्य के सभी 05 संभाग के मुख्यालय में बनाया जायेगा।
फिजिकल टेस्ट उपरांत जशपुर जिले के लिखित परीक्षा हेतु पात्र/योग्य अभ्यर्थियों की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में चस्पा की गई है, कार्यालय में आकर अवलोकन कर सकते हैं, इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अंबिकापुर में 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे समय का विशेष ध्यान देवें एवं निर्धारित समय के पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचे ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 अगस्त 2025 (मंगलवार) से प्रारंभ हो रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 05 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2025 (बुधवार) शाम 5:00 बजे तक
लिखित परीक्षा की तिथि: 14 सितंबर 2025 (रविवार)
परीक्षा समय: पूर्वाह्न, कुल 02 घंटे
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 8 सितंबर 2025 (सोमवार)
परीक्षा केंद्र: राज्य के 05 संभागीय मुख्यालयों में
छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।