मंगलवार के इस महाउपाय से दूर होते हैं सभी कष्ट, पूरी होती हैं मनोकामनाएं

ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा और पराक्रम का कारक माना जाता है. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव जिस पर मेहरबान होते हैं, वह अत्यंत साहसी और पराक्रमी होते हैं.‍ ऐसे जातक अक्सर ऊर्जावान होते हैं. इसके विपरीत यदि मंगल कमजोर होता है तो व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं.‍ उसे आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं और कर्ज का बोझ चढ़ता चला जाता है.‍ विवाह में भी कई प्रकार की अड़चनें आती हैं.‍ यदि आपको लगता है कि आपकी कुंडली में मंगल के चलते अमंगल हो रहा है तो उसकी शुभता पाने और जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय.

  1. कुंडली में यदि मंगल कमजोर हो तो मंगलवार के दिन मंगल यंत्र को गले में लॉकेट बनवाकर धारण करने पर मंगल ग्रह की शुभता प्राप्त होती है और व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास और साहस बढ़ता है.‍
  2. मंगलवार के दिन सोने के लॉकेट में मंगल यंत्र मूंगा सहित गले में धारण करें और अपने सामथ्र्य के अनुसार गुड़ का दान करें.‍ इस उपाय को करने से जीवन में सब मंगल ही मंगल होता है.‍
  3. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर सिंदूर का चोला चढ़ाएं और उनके पैरों से सिंदूर लेकर अपने मस्तक पर प्रसाद के रूप में धारण करें.‍ मंगलवार के दिन इस महाउपाय को करने से जीवन में आ रही सारी विपदाएं दूर होती हैं.‍
  4. यदि आपको सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश है तो आप सोने में मूंगा जड़वाकर मंगल यंत्र को गले में धारण करके 28 मंगलवार का व्रत रखें.‍ इस उपाय को करने से शीघ्र ही मनोकामना पूरी होती है.‍
  5. कभी भी भूलकर भी मंगलवार के दिन कर्ज न लें क्योंकि इस दिन लिया गया कर्ज जल्दी नहीं उतरता है, बल्कि दिनों दिन बढ़ता चला जाता है.‍
  6. ज्योतिष के अनुसार मंगल की दशा एवं अंतर्दशा में भी कर्ज नहीं लेना चाहिए, अन्यथा कर्ज का मर्ज जल्दी नहीं दूर होता है.‍ किसी भी व्यक्ति को यदि कर्ज चुकाना हो तो शुक्ल पक्ष के मंगलवार को चुकाना शुरु करें.‍ आप देखेंगे कि आपका सारा कर्ज शीघ्र ही उतर जाएगा.‍
  7. मंगलवार के दिन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से भी कर्ज शीघ्र चुक जाता है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.‍
  8. 27 मंगलवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं.‍ इस उपाय को करने से शीघ्र ही कर्ज दूर होता है.‍
  9. मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करने से शीघ्र ही कर्ज का मर्ज दूर होता है.‍
  10. मंगल ग्रह की शुभता को पाने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें या फिर लाल रंग की टाई या रूमाल का विशेष रूप से प्रयोग करें.‍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button