ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 42,000 रुपये से भी कम

Greta Harper ZX Series-I: गुजरात आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने देश में ग्रेटा हार्पर जैडएक्स सीरीज-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने का ऐलान किया है. ग्राहकों के बजट में बैठ सके इसीलिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज को अनोखे पेमेंट प्लान के साथ पेश किया है, इसमें बैटरी और चार्जर का विकल्प इस्तेमाल के हिसाब से चुना जा सकता है. ग्रेटा हार्पर जैडएक्स सीरीज-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 41,999 रुपये है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जर तकनीक के साथ पेश किया गया है जिसकी मदद से फुल चार्ज में 5 घंटे और 80 फीसदी चार्ज के लिए 3 घंटे का समय लगता है.

सिंगल चार्ज में 100 KM तक रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 48-60 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. इसमें ग्राहक 60 किमी से 100 किमी तक रेंज का चुनाव कर सकते हैं जिनकी कीमत 17,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक जाती है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इसके साथ मिलने वाले चार्जर के लिए ग्राहकों को 3,000-5,000 रुपये खर्च करने होंगे. चुने गए विकल्प के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत निर्धारित होती है और 42 हजार रुपये से कम कीमत पर ये एक जोरदार और सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनकर उभरने वाली है.

हाइटेक फीचर्स से लैस है स्कूटर

ग्रेटा हार्पर जैडएक्स सीरीज-1 के साथ तीन-स्पीड ड्राइव मोड, रिवर्स मोड, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कीलेस स्टार्ट दिए गए हैं. अलग से क्रूज कंट्रोल, वायरलेस कंट्रोलर, हाइवे लाइट्स, साइड इंडिकेटर बजर और एलईडी मीटर के साथ ट्रिप रीसेट जैसे फीचर्स भी ईवी के साथ दिए गए हैं. सेफ्टी पर नजर डालें तो इग्निशन/चाइल्ड लॉक, पार्क मोड, फिक्स्ड रिवर्स स्पीड लिमिट, बेहतर शॉक अबजॉर्बर्स और आई65 ग्रेड वॉटर प्रूफिंग ग्रेटा जैडएक्स सीरीज-1 को दिए गए हैं. इसके साथ कंपनी ने 10-इंच के पहिए, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पिछले हिस्से में सेल शॉकर्स, अगले पहिये में हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button