नक्सलियों ने 18 वीं स्थापना दिवस मनाने की अपील करने लगाये बैनर–

पखांजुर से बिप्लब कुंडू–23.9.22

नक्सलियों ने 18 वीं स्थापना दिवस मनाने की अपील करने लगाये बैनर–

पखांजुर–
नक्सलियों द्वारा बीती रात्रि दुर्गूकोंदल-केंवटी मुख्य मार्ग पर ग्राम जातावाड़ा के पास और दुर्गूकोंदल के साप्ताहिक बाजार स्थल में बैनर लगाकर 21 सितम्बर से 27 सितंबर तक पार्टी की 18 वीं स्थापना सप्ताह मनाने की अपील किया है। हालांकि नक्सलियों के बैनर को दुर्गूकोंदल पुलिस ने जप्त किया है।

नक्सलियों के द्वारा लगाए बैनर में 21 से 27सितम्बर तक 18वीं स्थापना सप्ताह को गांव गांव उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ मनायेंगे, जनाधार को बढ़ाते हुए जनयुध्द को आगे बढ़ायेंगे, दुश्मन के रणनीतिक समाधान प्रहार को परास्त करेंगे, पार्टी पीएलजीए एवं क्रांतिकारी जन निर्माणों को मजबूत करेंगे, झूठा नया भारत नहीं चाहिए, नवजनवादी भारत चाहिए। भाकपा माओवादी, परतापुर एरिया कमेटी, सर्वहारा अंतर्राष्ट्रीयता जिन्दाबाद, मार्क्सवादी लेनिनवाद, माओवाद जिंदाबाद लिखा है।

नक्सली बैनर मिलने क्षेत्र में फिर दहशत बढ़ गई है। और नक्सलियों के हलचल बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पिछले दिनों ग्राम पटेल की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था, फिर नक्सली बैनर मिलने से अंचल में दशहत बढ़ गई है। नक्सली बैनर को दुर्गूकोंदल पुलिस ने जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button