आदिवासी छात्र युवा संगठन पखांजूर द्वारा महामहिम राज्यपाल को सौपा ज्ञापन–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –6.7.22

आदिवासी छात्र युवा संगठन पखांजूर द्वारा महामहिम राज्यपाल को सौपा ज्ञापन–

पखांजूर–
कांकेर जिले के पंखाजूर में आदिवासी छात्र युवा संगठन पखांजूर द्वारा महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी पखांजुर को आदिवासी महिला को जिंदा जला कर बर्बरता पूर्वक हत्या का प्रयास करने वाले के विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य के गुना जिले के बमोरी तहसील के अंतर्गत धनोरिया में 2 जुलाई को सहरिया आदिवासी महिला रामप्यारी को दबंगों द्वारा जिंदा जला दिया गया जिसमें महिला 80% तक झुलसने से गंभीर स्थिति में है।प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर बर्बरता पूर्वक अत्याचार हो रहा है लेकिन अब तक सरकार आदिवासियों पर बर्बरता पूर्वक अत्याचार रोकने में नाकाम रही है सरकार के दावों के विपरीत प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे हैं बर्बरता पूर्ण घटनाएं बढ़ती जा रही है नीमच, नेमावर, खरगोन,बिस्टान इत्यादि के बाद अब गुना में भी आदिवासी महिला पर अत्याचार के घटना को अंजाम दिया है
जोकि सरकार के प्रशासनिक विफलता और सरकार के आदिवासियों के प्रति गैरजवाबदारी स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है प्रदेश सरकार ने अब तक पीड़ित आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जिस कारण दिन प्रतिदिन अपराधियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है प्रदेश में आदिवासियों पर बढ़ाती बर्बरता के कारण आदिवासी समाज में भारी आक्रोश व्यक्त किया है जिससे कारण कभी भी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है
जिस जिसके चलते आदिवासी छात्र युवा संगठन पखांजुर द्वारा आदिवासी महिलाओं को जिंदा जलाने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द कारवाही के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन करने की मांग किया गया है जिससे कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और भविष्य में आदिवासियों पर ऐसे बर्बरतापूर्ण घटनाओं के पुनरावृत्ति पर रोक लग सके।इस ज्ञापन राजेश नुरूटी (अध्यक्ष)सोमा नुरुटी (सर्कल अध्यक्ष)विनोद कुमेटी( महामंत्री) निखलेश नाग (संगठन प्रभारी) ,संगीता दुग्गा सचिव,काजल पोया,रुकनी जुर्री,लक्ष्मण मंडावी,मुस्कान ध्रुव,रीना कोर्राम,जयनाथ पोटाई,राकेश हनुमान,विमल कुजूर,सुमित्रा पोया,सामसय पोटाई,दीपिका दुग्गा,कमली अचला,सुनीता कोवाची,मैनी दुग्गा,रमिता गावड़े तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button