मधेश्वर महादेव धाम में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे हेलीकॉप्टर से जलाभिषेक, होगा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

मयाली (जशपुर), 19 मार्च – श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा आध्यात्मिक अवसर आने वाला है। प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा 21 मार्च को हेलीकॉप्टर से मधेश्वर महादेव धाम पहुंचेंगे और शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही वे 21 मार्च से 27 मार्च तक रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे।

 

विशेष व्यवस्थाएँ और सुरक्षा इंतजाम

 

आयोजन समिति के प्रमुख राजीव रंजन नंदे ने प्रेसवार्ता में बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। भीड़ प्रबंधन को लेकर एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने अपील की कि श्रद्धालु अपने साथ कीमती आभूषण या अधिक नगदी न लाएं और नशापान से दूर रहें।

 

कथा के दौरान रोज पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा, जिसे 27 मार्च को विधि-विधान से विसर्जित किया जाएगा। इसके अलावा, रुद्राक्ष और प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा, जिससे भगदड़ की कोई स्थिति न बने।

 

श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सेवा

 

जिले भर से शिवभक्तों के लिए सभी ब्लॉकों और कई गाँवों से बसें चलाई जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने और वापस ले जाने का कार्य करेंगी। इस सेवा के लिए भाड़ा भी निर्धारित कर दिया गया है।

 

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

 

संभावित भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह अपनी टीम के साथ प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा भंडारे की विशेष व्यवस्था भी की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

शिवभक्तों के लिए यह पं. प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में एक दुर्लभ आध्यात्मिक अनुभव होगा, जिसमें वे भगवान शिव की महिमा और भक्ति की गहराइयों को आत्मसात कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button