
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को थाने पहुंचा दिया, जो अजय देवगन की स्टाइल कॉपी करने की कोशिश कर रहा था और दो गाड़ियों पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था। शख्स दोनों कार के बोनट पर खड़ा था। हाथ बांधकर वो वैसा ही सीन क्रिएट कर रहा था, जैसा फूल और कांटे मूवी में अजय देवगन ने किया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान राजीव पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सोरखा हुई है। स्टंट में इस्तेमाल कारों और बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गया है। ट्विटर पर आरोपी की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर करके यूजर चटकारे भी ले रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक पहिए पर बाइक चला रहा है। बाइक पर आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं था। जैसे ही शख्स की यह करतूतें वायरल हुईं, नोएडा पुलिस ने उसे धर लिया। बाइक और कार दोनों ही पुलिस के कब्जे में है।