Elephant attack : हाथी ने फिर ली एक महिला की जान, वन विभाग ने किया अलर्ट जारी…

एमसीबी। Elephant attack जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम भुजवल डांड में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग के टीम ने अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि बीती रात एक हाथी गांव में घुस गया था। महिला उस वक्त घर से बाहर ही थी। हाथी को देखकर वो भागने लगी, लेकिन बच नहीं सकी। हाथी ने उसे दौड़ाकर सूंड में लपेटा और जमीन पर पटककर कुचल दिया। हाथी के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का शव घर के पास ही खेत में मिला है। रविवार सुबह लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी है।

वन विभाग ने गांव वालों को अकेले जंगल में जाने से मना किया है। साथ ही हाथियों के नजदीक जाने या फोटो-वीडियो बनाने की कोशिश नहीं करने की भी चेतावनी दी है। बता दें कि 5 हाथियों के दल से ही एक हाथी भटककर ग्राम पंचायत जरौंधा के भुजवल डांड पहुंचा था। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि एक दिन पहले 11 हाथियों का दल बैकुंठपुर के सलबा स्टेट हाईवे को पार कर सलबा कांदाबाड़ी में चला गया है। हाथियों ने सैकड़ों किसानों की खेत में लगी धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button