
मिट्ठू मुड़ा निवासियों ने महापौर से किया जर्जर नाली और सड़क निर्माण की मांग…..
महापौर ने जल्द निराकरण हेतु आश्वासन देते हुए इंजीनियर को स्टीमेट बनाने किया निर्देशित
रायगढ़ वार्ड क्रमांक 36 में नाली व सी सी सड़क निर्माण की मांग को लेकर मोहल्लेवासी नगर निगम महापौर जानकी काटजू के चेंबर पहुचे,महापौर द्वारा उनकी मांगों को शीघ्र पूरा कराने आश्वासन दिया गया।
विगत दिनों मिट्ठुमुड़ा वार्ड निरीक्षण दौरान महापौर एवं एम आई सी सदस्य वार्ड क्रमांक 36 पहुँचे जहां वार्डवासियों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था जिसपर उन्होंने जल्द ही निगम की टीम को भेजकर निराकरण करने कहा था,उसी तारतम्य में आज वार्ड वासी निगम महापौर चेम्बर पहुचकर नाली व सीसी सड़क की मांग करते हुए गली और मार्ग को लिखित में दर्शाते हुए
करम सिंह चौहान घर से लेकर दुर्गा किराना स्टोर होते हुए भगवानदास दास महंत घर तक सी सी सड़क निर्माण एवं करम सिंह चौहान घर से लेकर तारा चौहान घर होते हुए उमेश दुबे किराना दुकान तक सी सी सड़क,शांतिबाई रात्रे घर से लेकर दुर्गा किराना दुकान होते हुए भगवान दास महंत घर तक नाली निर्माण,मिट्ठू मुड़ा बजरंग मंदिर से लेकर पुकराम टंडन घर होते हुए मोहन चौहान मेन रोड तक सीसी सड़क निर्माण का मांग किया जो जर्जर अवस्था मे है का ज्ञापन सौपा जिस पर महापौर जानकी काटजू द्वारा उन्हें आश्वासन दिया और वार्ड के इंजीनियर को बुलाकर स्टीमेट बनाने तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया।