
हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60+ वालों को सोमवार से लगेगा टीका, जानिए प्रीकॉशन डोज के क्या हैं नियम
रायपुर, छत्तीसगढ़। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60+ को सोमवार से प्रीकॉशन डोज लगेगा। दूसरे डोज लगने की तारीख से 9 माह की अवधि पूरा करने पर ये डोज लगाया जाएगा।
60 साल के ऊपर को-मॉर्बिडिटी वालों को भी डोज लगाए जाएंगे।
बता दें प्रदेश प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। रोजाना हजारों में मामले सामने आ रहे हैं। केवल रायपुर जिले में ही 1000 से ज्यादा केस मिल रहे हैं।