
बंद घरों का ताला तोड़कर करता था चोरी, सोनू और गोलू को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर किया गिरफ्तार…
दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करता और चोरी में मिले सामानों को खपाता था.
इसी कड़ी में थाना दीपका में दिनांक 31/08/21 प्रार्थी राम स्वरूप वीरको पिता मोहित राम निवासी बतारी थाना दीपका उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कल रात्रि में ग्राम बतारी के घर का ताला तोड़कर घर में लगे सबमर्सिबल पंप, केबल वायर, पैनल स्टार्टर और पर्स में रखे 3700 रुपए एवं आधार कार्ड को चोरी कर ले गए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 264/2021 धारा 457,380 भादवी कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर.
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना दीपका प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी के नेतृत्व में दीपका पुलिस के द्वारा टीम बनाकर तत्काल चोरों के पता तलाश में जुट गई।
आरोपियों के पता तलाश में मुखबिर लगाया गया जो मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी गणों को बतारी जंगल से घेराबंदी कर पकड़ कर चोरी किए गए मशरू का के संबंध में पूछताछ मेमोरेंडम के आधार पर चोरी गए मशरूका सबमर्सिबल पंप, पैनल स्टार्टर, केबल तार और ₹2000 नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर वाहन क्रमांक सीजी 12 जेड 0 618 प्रार्थी का आधार कार्ड, ताला तोड़ने का आला जरब जप्त कर।
आरोपी (1) सोनू चौहान पिता राजू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी ज्योति नगर दीपका(2) गोलू यादव पिता शिवनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी विश्राम नगर झाबर दीपिका को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना दीपका प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रिज मोहन कश्यप, चंद्रपाल खांडे, आरक्षक जगजीवन कवर और शैलेंद्र तवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।