
मोबाइल दुकान में काम करने वाला ही युवक निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – थाना दर्री क्षेत्र में प्राथी ओम प्रकाश गुप्ता पिता योगेश्वर गुप्ता निवासी मेन रोड दर्री के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसका कर्मचारी आरोपी निखिल गुप्ता जो इसके मोबाइल दुकान में एवं फील्ड का काम देखता था। जो माह अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक काम किया। उसके बाद काम छोड़कर चला गया था।
उसके जाने के बाद लॉकडाउन खोलने बाद मोबाइल का मिलान किया गया तो एक सैमसंग कंपनी एवं एक रेडमी कंपनी का कुल दो ना मोबाइल कीमती 18000 रुपए का आरोपी निखिल गुप्ता द्वारा चोरी कर ले जाना एवं मिलान करने पर जानकारी उपलब्ध कराना बताया गया। की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी सदर के मेमोरेंडम कथन अनुसार चोरी के दो नग मोबाइल पर्स करने पर सक्षम गवाह के वजह सबूत जप्त कर आरोपी को उसके निवास स्थान अटल आवास देव नगर थाना कोनी जिला बिलासपुर से हिरासत में लिया गया आरोपी निखिल गुप्ता द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार कर किया गया। आरोपी को आज दिनांक 07/07/21 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।