
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
राजीम /बहुत से मायनों में राजीम विधानसभा महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है ।जिसमें अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल का इस सीट पर कब्जा था।और यही से जीतकर वे दो बार मुख्यमंत्री बने थे।साथ ही राजिम मांघी पुन्नी मेला और भगवान राजीव लोचन का प्राचीन मंदिर के नाम से विश्व प्रसिद्ध है।पर राजिम विधानसभा सीट पर लगातार समीकरण उथल-पुथल होता गया और कांग्रेस भाजपा ,, भाजपा कांग्रेस के बीच टिकट का बंटवारा अलग-अलग प्रत्याशियों के रूप में होता रहा इसी बीच वर्तमान में इस विधानसभा से कांग्रेश के कद्दावर नेता एवं प्रथम पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमितेश शुक्ल का कब्जा है जिन्होंने लगभग 58 हजार वोटों से भाजपा के संतोष उपाध्याय को पटकनी देकर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। वही आज गुरुवार को भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक में 21 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग चुका है जिसमें राजिम विधानसभा से रोहित साहू के ऊपर भाजपा ने विश्वास जताया है रोहित साहू का कैरियर ग्राम के सरपंच से लेकर शुरु हुई थी और सरपंच संघ के अध्यक्ष सहित वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है और इस विधानसभा में भाजपा के सबसे सक्रिय नेता माने जाते हैं जिनका किसानों से जुड़े मुद्दों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और विधानसभा सहित अन्य मुद्दों को बेधड़क और दिलेरी के साथ उठाने की वजह से शायद रोहित साहू को भाजपा का टिकट दिया गया है इससे पहले वाह जोगी जनता कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2018 के विधान सभा का प्रत्याशी रह चुके है। और तीसरे नंबर के पायदान पर उन्हें लगभग 23776 वोट मिले थे। फिर उन्होंने जोगी जनता कांग्रेस को बाय-बाय कहते हुए । लगभग 9211 कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 21 नवंबर 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और वर्तमान सांसद पूर्व सांसद सहित भाजपा नेताओं के समक्ष भाजपा ज्वाइन किया था। रोहित साहू को टिकट मिलने से बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की होड़ लगी है खासकर सोशल साइट में बधाई और शुभकामनाएं के संदेश भेजें जा रहे हैं ।वहीं भाजपा में टिकट को लेकर लंबी चौड़ी लाइन थी पर भाजपा ने रोहित साहू पर विश्वास जाताई हैं ।।














