शहीदों के नाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन

*शहीदों के नाम पर रक्तदान शिविर*
*आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्तदान महादान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन*
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा:- आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन शहीद चौक कोसमबुडा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीदों को श्रध्दांजलि, पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उक्त शिविर मे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान कर अमर बलिदानियों को भावांजलि दिया। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दिया गया। वहीं रेडक्रास सोसायटी के संंरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे आप कई व्यक्तियो की जिंदगी बचा सकते हैं। कई बार तो यह रक्तदान किसी अपने की जिंदगी बचाने के भी काम आ जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। वहीं सरपंच कौशल सिंह ठाकुर ने आम जनता को संदेश दिया है कि रक्तदान 18 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति कर सकता है, जो स्वस्थ हो और किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित न हो। रक्त देने से शरीर में खून की कमी या किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। मानव जीवन अनमोल है, इसलिए आपके रक्तदान से किसी की जिंदगी बचती है तो रक्तदान अवश्य करें। विदित हो कि जय मां शीतला ब्लड ग्रुप छुरा द्वारा गरियाबंद जिला के गांव-गांव जाकर लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित कर लगातार *रक्तदान महादान शिविर* आयोजित कर रहा है। जिसमें हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आ रही है। जिसके कारण भारी बरसात के बीच स्वाधीनता दिवस के पूर्व देशहित में अपने अमूल्य रक्त को दान करने की होड़ युवाओं में देखी गई। इस शिविर में रक्तदान हेतु विशेष उपलब्धि के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा रक्तदान का अर्धशतक पूर्ण किया गया। छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा के संचालक हेमचंद देवांगन द्वारा भी स्वयं उपस्थित होकर लोगों को इस महायज्ञ में पुनीत आहुति देने हेतु प्रेरित किये। सभी रक्तवीरो को तिरंगा भेंट कर ससम्मान अपने घरों में फहराकर शासन के *हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा* महाभियान को सफल बनाने का निवेदन किया गया। इस विशेष शिविर में ग्राम पंचायत कोसमबुडा सरपंच कौशल सिंह ठाकुर,  आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ, छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन में योगाचार्य शंकर यदु, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा, स्काउट मास्टर अनुराग पाटनवार, प्रवीण सिन्हा, जनक साहू, रेखराम ध्रुव, भूपेश महाराज, मानिक देवागन, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button