
कांकेर स्काई बार में मारपीट: दो गुटों में हुई जमकर झड़प, युवक पर फोड़ी शराब की बोतल, पुलिस से दुर्व्यवहार
कांकेर के सिटी सेंटर मॉल स्थित स्काई बार में शराब के नशे में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. एक गुट के युवक ने बार से खरीदी बियर की बोतल एक युवक के सर पर दे मारी. मौके पर पहुंची पुलिस से दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस ने चार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कांकेर: कांकेर नगर के भीतर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 से सटे सिटी सेंटर मॉल स्थित स्काई बार में शराब के नशे में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. शराब के नशे में युवक हुड़दंग मचाते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस से भी शराबी दुर्व्यवहार करने लगे. एक गुट के युवक ने बार से खरीदी बियर की बोतल एक युवक के सर पर दे मारी. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
हिरासत में चार युवक: वहीं थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि बार के बाहर लड़ाई झगड़ा करने वाले 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बार के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी खंगला जा रहा है. आरोपी शराब की बोतेले बार से बाहर कैसे ले आए इसकी भी जांच की जा रही है.