न्यूज़

राज्य स्तरीय हाईक अमृतसर मनाली कार्यक्रम हुआ संपन्न…. राज्य के 104 सक्रिय स्काउट एवं गाइडरों ने मनाली में प्राचीनतम एवं पारंपरिक वेेषभूषा का लिया ज्ञान

जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2024/भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित राज्य स्तरीय हाईक अमृतसर मनाली कार्यक्रम में राज्य के 104 सक्रिय स्काउट एवं गाइडर के द्वारा सफलतापूर्वक संपादन किया गया। 07 से 15 दिसम्बर 24 तक इस हाईक कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विजय यादव, हाईक प्रभारी शांतनु कुरे एवं जशपुर जिले से उत्तम कुमार यादव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय नारायणपुर को गाइडर के रूप में सम्मिलित किया गया।
स्काउटर के द्वारा अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अटारी बाघा बॉर्डर, मनाली में प्राचीनतम ऐतिहासिक मंदिर मां हिडिंबा, घटोत्कच, देवदार के सघन वृक्षों का एवं पारंपरिक वेेषभूषा का ज्ञान, व्यास नदी के किनारे स्थित वशिष्ठ मंदिर और प्राकृतिक गर्म जलधारा जहां हड्डियों को कपकपा देने वाली ठंड-10 डिग्री सेल्सियस की बावजूद गरम कुंड, 9.02 किलोमीटर लंबी पहाड़ के बीच में बनी हुई सुरंग अटल टर्नल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में लोगों का संघर्षपूर्ण जीवन यापन देखकर के जीवन के प्रति उत्कंठ लालसा एवं कठिनाइयों में जीने की प्रेरणा प्राप्त हुआ। दुर्गम पहाड़ियों के बीच से व्यक्ति एवं वस्तुओं के आदान-प्रदान हेतु जीप लाइन की कारगर व्यवस्था, पैराग्लाइडिंग एवं रिवर राफ्टिंग, जैसे चुनौती को स्वीकार कर स्वयं की क्षमता का विकास करना समीचीन हुआ स चंडीगढ़ में सुखना लेक एवं नेकचंद द्वारा स्थापित रॉक गार्डन अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगिता में बदलने की कलाओं की समझ तैयार हुआ। योग्य स्काउटर से श्रेष्ठ स्काउट तैयार करने की यह परम्परा निश्चित रूप से विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास करने मे सहायक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button