
ब्रेकिंक न्यूज। शहर में कई प्रतिष्ठित दुकानदार के यहाँ खादय विभाग का छापा
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के कुछ प्रतिष्ठित दुकानदारों के यहाँ खादय विभाग का छापा मारा है बताया जा रहा है कि स्टाक और तेल की कीमत को लेकर शहर में लगातार शिकायत मिल रही थीं जिसे तेल के होलसेल विक्रेता एवं चिल्लर विक्रेताओ के करीब करीब चार से पांच दुकानदारों के यहाँ दबिश दी गई है
