पुरानी पेंशन की बहाली से कर्मचारियों का उत्साह चरम पर

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-14.3.22

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया आभार व्यक्त

कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक द्वय विक्रम मंडावी उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण और अनूप नाग का गजमाला से स्वागत

बड़गांव में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों के भूमि पूजन हेतु हायर सेकेंडरी स्कूल बड़गांव के मैदान पधारे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, बीजापुर के विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी एवं अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग गजमाला से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत करते हुए भूपेश बघेल जिंदाबाद कवासी लखमा जिंदाबाद अनूप नाग जिंदाबाद के जोरदार नारे के साथ स्वागत करते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को राज्य और केंद्र सरकार तक पुरजोर तरीके से पहुंचाने वाले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा कांकेर के पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिक्षकों नें कार्यक्रम में उपस्थित होकर उपरोक्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए पुरानी पेंशन बहाली पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के जिला सचिव व मोर्चा के जिला सहसंयोजक संतोष जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए अपने मंचीय उद्बोधन में कहा कि पेंशन चंद हजार रुपए नहीं हैं बल्कि चादर होती है बुढ़ापे की,जिससे एक रिटायर आदमी अपनी इज्जत ढंकता है ताकि बुढ़ापे में उसके बच्चे उसे बोझ न समझें। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1नवंबर 2004 से छत्तीसगढ़ में बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों के भविष्य की दुष्चिंताओं को समाप्त कर उनका मान बढ़ाया है ।शासन द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली के ऐतिहासिक निर्णय से कलेक्टर के नेतृत्व में कांकेर जिले में विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने सहित शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा व अनुशासित कर्तव्य निर्वहन के लिए हम सब संकल्पित है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर नें कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय से सभी शिक्षक और अन्य शासकीय कर्मचारी में खुशी की लहर दौड़ गई है।शासन का यह कदम एनपीएस कर्मचारियों के दूरगामी भविष्य के लिए निश्चित सुखद साबित होगा। एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी प्रकाश चौधरी ने कहा कि शिक्षक और अधिकारी कर्मचारी अमला और अधिक ऊर्जा और तन्मयता से शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शिक्षा के उत्कृष्ट उन्मुखीकरण के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरुण कीर्तनीया,परिमल राय,कृष्ण पाल राणा, परमानंद मंडावी,रूद्र नारायण शर्मा,अहिल्या जैन,शकिला नेताम,मधु ठाकुर,बासन ठाकुर,देवाय सोनी,सरिता सूर्यवंशी,सीमा मंडल,पिंकी लहरी,कंचन जायसवाल,रसीला भंडारी,गणेश्वरी गावड़े,योगेंद्र मरकाम,नोयन बुड़ेक,फूलचंद तेता,माखन सिंह मंडावी,मलखान सिंह भालेश्वर,प्रद्युम्न शर्मा,जगत राम ध्रुव,रमेश ध्रुव,चंदन सिंह गोटी,रवि सलाम,गणेश मंडावी,सुकदेव नेताम,अनिल शोरी,जसवंत पद्माकर,कमलेश निषाद,हर्ष समंदर ध्रुव,राजेंद्र रावटे,मुकेश मंडावी और मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दू आइच सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button