
जनपद सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष सफिक खान के हाथों राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि प्रदान की
राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि गरियाबंद क्षेत्र के नागाबुडा के दो परिवार के चेक के माध्यम से प्रदान किया गया
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा गरियाबंद: छुराआज जनपद पंचायत गरियाबंद मे ग्राम पंचायत नागाबुड़ा के दो परिवारो के मुखिया का विगत दिनों निधन हो गया था बीवी,जिसके तारत्म्य मे मोहम्मद सफीक जनपद सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के मुख्य अतिथि मे नागाबुड़ा निवासी द्वय श्रीमती चन्दा बाई पति स्व.शीतल, श्रीमती सुमरीत पति स्व.रामलाल को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत बीस-बीस हजार रूपये का सहायता राशि का चेक वितरण किया गया, और भूपेश सरकार के योजनाओ का बखान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीब मजदूर की सरकार है छत्तीसगढ़ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कर रहा है आज छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अनेकों योजना चला रही है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के सबसे निचले तबके लोगों तक पहुंच रहा है इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी कृष्ण कुमार डहरिया, प्रदेश सचिव युवा काग्रेस अमित मिरी,नागा बीवीबुड़ा उपसरपंच पप्पू साहु एवं कार्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद के कर्मचारी उपस्थित थे