रायपुर के एक सरफा व्यापारी ने रायगढ़ के व्यापारी पिता पुत्र पर ठगी का मामला दर्ज कराया
रायगढ़ के व्यापारी पिता पुत्र पर ठगी का मामला। रायगढ़। छतीसगढ़ के सरफा बाजार के जाने माने नाम अनोपचंद ज्वेलर्स के संचालक महावीर चंद बरड़िया ने ठगी का मामला दर्ज कराया है पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है पुलिस के अनुसार अनोपचंद ज्वेलर्स के संचालक ने 2019 में रायगढ़ के रहने वाले समीर अग्रवाल और प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात हुई समीर अग्रवाल ने अपने फर्म समीर टेडर्स से व्यपार चालू किया एक दिन समीर अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ में मेरा ज्वेलर्स का दुकान है अगर आप हमारे साथ भागीदारी करते हैं तो लाभ होगा अनोपचंद के संचालक ने समीर अग्रवाल एवं प्रकाश अग्रवाल को लगभग 4 करोड़ का सोना दे दिया जब अनोपचंद के सचालक ने पैसा मांगना चालू किया तो घोल मोटल करने लगे काफी बोलने के बाद 1.76 करोड़ रुपये का चेक दिया था लेकिन वह भी चेक बाउंस हो गया। अनोपचंद के संचालक के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अन्य धाराओ में एफआईआर दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की विबेचना कर रही है