लेक्चरर के लिए 6000 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई

जयपुर: ​ शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरसअल राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।\

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती राजस्थान में लेक्चरर पदों पर बंपर भर्ती कॉमर्स, म्युजिक, ड्राइंग, एग्रीकल्चर, जियोग्राफी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, होम साइंस, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, कोच, फिजिकल एजुकेशन, गणित, संस्कृत और उर्दू जैसे विषयों के लिए होगी। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 5 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

रिक्त पदों का विवरण

  • बायोलॉजी- 162
  • कॉमर्स-130
  • संगीत- 12
  • चित्रकला-70
  • कृषि- 280
  • भूगोल- 793
  • इतिहास- 807
  • हिन्दी- 1462
  • पॉलिटिकल साइंस- 1196
  • अंग्रेज़ी- 342
  • संस्कृत-194
  • रसायन विज्ञान- 122
  • गृह विज्ञान- 22
  • भौतिक विज्ञान- फिजिक्स- 82
  • गणित- 68
  • अर्थशास्त्र- 62
  • समाज शास्त्र- 13
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 9
  • पंजाबी- 15
  • उर्दू- 40
  • कुश्ती कोच- 1
  • कोच खो खो- 1
  • हॉकी कोच- 1
  • जिमनास्टिक कोच-
  • फुटबॉल कोच- 3
  • फिजिकल एजुकेशन- 112

शैक्षणिक योग्यता

  • नोटिस के अनुसार राजस्थान लेक्चरर भती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना चाहिए।
  • इस योग्यता वाले उम्मीदवार आरपीएससी पीजीटी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल, क्वॉलिफिकेशन, सैलरी, आयु सीमा सहित अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही हैं।
  • राजस्थान लेक्चरर भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न

    • परीक्षा 450 अंकों की होगी
    • लेक्चरर भर्ती परीक्षा में दो पेपर होंगे
    • पेपर-1 150 अंकों का और पेपर-2 300 अंकों का होगा
    • पेपर-1 डेढ़ घंटे का और दूसरा पेपर 3 घंटे का होगा
    • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे
    • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button