
मामला जशपुर जिला मुख्यालय का है जहां सोमवार को जिला मुख्यालय से लगे पुरना नगर में वट सावित्री की पूजा हो रही थी इसी दौरान एक युवक आया और पूजा स्थल लघुशंका करने का तैयारी करने लगा इस पर महिलाओं द्वारा विरोध करने पर वह चला गया फिर थोड़ी देर बाद प्लास्टिक में लघुशंका करके पूजा स्थल पर छिड़क दिया ।इस घटना के बाद महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और वे आरोपी के खिलाफ रेपोर्ट दर्ज कराने शाम को ही थाने पहुंच गए।उनकी रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन लोगो की मांग है कि ऐसी हरकत करने वाले आरोपी और उसके पूरे परिवार को जिला बदर किया जाय। इस मांग को लेकर और घटना के विरोध में भाजपा ने बुधवार को जशपुर बंद बुलाया है
एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि सोमवार को पुरना नगर में घटी घटना के विरोध में बुधवार को जशपुर बंद का आह्वांकिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रार्थियो के द्वारा आरोपी परिवार सहित जिला बदर की मांग की जा रही है।
आपको बता दें कि सोमवार रात से ही बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक है। सोमवार की रात को भजपा नेत्री रायमुनि भगत भाजयुमो के नेताओं के साथ काफी देर तक जमी हुई थी। यह बताना जरूरी है कि आरोपी दूसरे समुदाय का है इस लिहाज से बंद को लेकर प्रशासन काफी गम्भीर है ।
इस पूरे मामले में आपसी सौहार्द का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है। जशपुर जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना मंसूर ने जशपुर के पूरना नगर में आरोपी के द्वारा किये गए घिनोने कृत्य को गलत ठहराया और कहा है कि किसी भी मजहब के भावना को ठेस पहुंचाना गलत है और ऐसे आरोपियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।ऐसे कृत्यों का किसी मजहब से कोई लेना देना नहीं होता।














