
बंगाल: कूचबिहार : भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे 10 कांवड़ियों की पंश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मौत हो गई है. जबकि कई घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार होकर जा रहे कांवड़ियों की मौत करंट लगने से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ये कांवड़िये जलपेश (Jalpesh) में जलाभिषेक करने जा रहे थे. हादसा रविवार देर रात हुआ. घायलों की संख्या 16 बताई जा रही है. सभी घायलों को जलपाईगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे
हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है. इस हादसे में मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है