
रिकॉर्ड में दर्ज राह पर क्यों है कब्जे की चाह :- पूनम सोलंकी
आप की आवाज
*रिकॉर्ड में दर्ज राह पर क्यों है कब्जे की चाह :- पूनम सोलंकी
*अनुमति निरस्त करते या आम जनता को सड़क में बनाने की दे अनुमति
रायगढ़ :-शहर के हृदय स्थल के स्थित खेल मैदान राम लीला मैदान में चल रहे अवैध कब्जे पर नाराजगी जताते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि इस खेल मैदान में आने जाने का मार्ग सरकारी रिकार्ड में दर्ज है उसके बावजूद सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य की अनुमति दिया जाना न केवल जन भावना से खिलवाड़ है अपितु नियमों का उल्लंघन भी है l *नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने कहा सरकारी रिकार्ड में सड़क के रूप में दर्ज मार्ग पर निर्माण कार्य की अनुमति अविलंब निरस्त नही की जायेगी तो आम जनता भी सार्वजनिक जगहों पर निर्माण कार्य शुरू कर सकती है इससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होगी l विदित हो कि दशकों से राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध चक्रधर समारोह का आयोजन भी रामलीला के खेल मैदान में होता रहा है l इस खेल मैदान के सड़क पर निर्माण की अनुमति से रायगढ़ की छवि राष्ट्रीय स्तर पर खराब होगी इसके साथ ही कला से जुड़े प्रेमियों की भावनाएं भी आहत होगी l चक्रधर समारोह के इस मंच पर मैने भी कला का प्रदर्शन किया हैं और इस तरह की गतिविधियों से आहत महसूस कर रही हूं l दशकों से रामलीला के मंचन का गवाह भी रामलीला का मैदान रहा है l राम की लीला का गवाह रहे इस मैदान में किसी प्रकार की छेड़ छाड़ स्वीकार्य नहीं की जायेगी