रेड रिबन क्लब इकाई के तत्वाधान में “उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

* रेड रिबन क्लब इकाई के तत्वाधान में “उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में *
*प्राचार्य डॉ.डी. के राठौर के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन क्लब इकाई के तत्वाधान में “उन्मुखीकरण कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती विमलेश तिवारी काउंसलर सिविल अस्पताल कुरूद रहीं *
**आप की आवाज 9425523689**
कुरूद= रेडरिबन क्लब इकाई 02 के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले नें स्वयंसेवकों को रेड रिबन क्लब की स्थापना इसके उद्देश्यों एवं इसके अंतर्गत आयोजित की जानें वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार सें दी गई जानकारी ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विमलेश तिवारी नें एच आई. वी. एड्स रोग के कारण , लक्षण एवं उससे बचने के उपायों के बारें मे छात्र-छात्राओं को बताया एवं छात्र-छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया l
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि
*एड्स बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसमें व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और व्यक्ति रोगों के प्रति सुग्राही हो जाता है l इसलिए समय रहतें एड्स की जांच एवं उसका उपचार करना आवश्यक है तभी हम एचआईवी एड्स से बचें रह सकतें हैं l*
कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए
रेड रिबन क्लब इकाई 01 के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार नें कहा कि –
*” एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ दयालुता एवं समानता का व्यवहार करें , एचआईवी एड्स कभी भी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से मिलाने और साथ बैठकर खाना खानें सें नहीं फैलता है l”*
इस अवसर पर स्वयंसेवक मोजेश साहू , एकता साहू , देवव्रत साहू , केशव ध्रुव एवं पीयुष साहू सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button